संवाददाता देवबंद। लॉक डाउन के बाद प्रशासन द्वारा किरयाना सामान वितरण के लिए लागू की गई डोर टू डोर व्यवस्था को सिरे चढ़ाने के लिए प्रशासन ने किरयाना व्यापारियों के साथ बैठक कर सामान सप्लाई के आवश्यक निर्देश दिए।
नगरपालिका सभागार में किरायाना व्यापारियों के साथ आयोजित बैठक में एसडीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि किरयाना व्यापारी डोर टू डोर सामान सप्लाई करने में प्रशासन का सहयोग करें। कहा कि किरयाना व्यापारियों को दुकान में सामान पैक करने की छूट है लेकिन शटर नीचे गिराकर ही सामान की पैकिंग करे, किसी ग्राहक को दुकान पर सामान न दें। किरयाना व्यापारियों ने अधिकारियों को निर्देशों के पालन का आश्वासन दिया।
इस दौरान सीओ चोब सिंह, कोतवाल यज्ञदत्त शर्मा, ईओ विनोद कुमार, भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग, किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज सिंघल, आशुतोष गुप्ता, विनित जैन, दीपक कुमार आदि व्यापारी मौजूद थे।