क्लासिक होम्स में नौकर ने की खुदकशी, सीसीटीवी में पुलिस तलाश रही वजह

अलीगढ़ : क्वार्सी क्षेत्र के क्लासिक होम्स अपार्टमेंट में एक घरेलू नौकर ने रविवार रात खुदकशी कर ली। पुलिस खुदकशी के कारणों की जांच में जुटी हुई है। घटना के वक्त परिजन बनारस गए हुए थे। मामला खुदकशी से जुड़ा हुआ है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी जांच की जा रही है।



बचपन से है घरेलू नौकर


क़्वारसी के जनकपुरी निवासी डॉ. राजीव शर्मा का मैरिस रोड स्थित क्लासिक होम्स अपार्टमेंट में 201 नंबर फ्लैट में रहते हैं। इसमें स्टेशन रोड पर स्वास्तिक डेयरी चलाने वाले नरेंद्र दीक्षित के बड़े बेटे ललित दीक्षित किराए पर रहते हैं। यहां सासनीगेट के महेंद्र नगर निवासी 35 वर्षीय प्रशांत उर्फ पन्ना बचपन से ही घरेलू नौकर के रूप में काम करते थे। ललित दीक्षित दो दिन पहले बनारस में पढऩे वाले बेटे से मिलने परिजनों के साथ गए हुए थे। फ्लैट पर प्रशांत ही मौजूद था।


नौकरानी ने दी पुलिस को सूचना


 सुबह घरेलू नौकरानी रेशमा रोज की तरह साफ-सफाई को पहुंची और फ्लैट का दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई। जिस पर रेशमा ने पड़ोसियों व गार्ड को जानकारी दी। इलाका पुलिस की मौजूदगी में किसी अनहोनी की आशंका में फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया। देखा तो कमरे में प्रशांत पंखे पर लटका हुआ मिला। परिजन भी मौके पर आ गए।


सीसीटीवी से पुलिस कर रही जांच


इंस्पेक्टर क्वार्सी विनोद कुमार ने बताया कि मामला खुदकशी से जुड़ा हुआ है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी जांच की जा रही है।