सहारनपुर की पताका फैक्ट्री मैं विस्फोट,2 लोगो की मृत्यु

धमाल कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव पुवारंका में रविवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। इसमें एक नाबालिग समेत दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार झुलस गए। गंभीर हालत में झुलसे एक मजदूर हसीब को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है। विस्फोट इतना भयंकर था कि काम कररहे मजदूर हवा में उछलकर ईख के खेत में जा गिरे, वहीं फैक्ट्री की दीवारें और छत भी हवा में बिखर गई। गांव पुवारंका में मदान फायर वर्क्स के नाम से मंजीत सिंह मदान उर्फ लवली निवासी चंद्रनगर की पटाखा फैक्ट्री है। फैक्ट्री में आम दिनों में 36 मजदूर काम करते हैं, लेकिन रविवार को छुट्टी होने के कारण छह मजदूर ही काम कर रहे थे। दोपहर एक बजे अचानक फैक्ट्री में रखेबारूद में जोरदार विस्फोट हो गया। इसमें मजदूर संदीप पुत्र नाथीराम निवासी पिठौरी थाना बेहट और हसीब पुत्र अख्तर निवासी हीराहेड़ी उछलकर खेतों में जा गिरे।चंडीगढ़ ले जाते समय संदीप की मौत हो गई जबकि अतुल पुत्र विश्वास कश्यप निवासी लड़वा लापता चल रहा था, देरशाम जली अवस्था में उसका शव फैक्ट्री के मलबे में बरामद कर लिया।