खरखौदा। मेरठ-हापुड़ मार्ग पर हुए सड़क हादसों में नौ लोग घायल हो गये घायलों को पुलिस ने अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया है। मेरठ-हापुड़ मार्ग पर धीरखेड़ा पेटोल पंप के पास कैंटर ने कार में टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार चालक कैलाश, संदीप निवासी हापुड़ व जितेंद्र घायल हो गए। घायलों को हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया है। दूसरा हादसा बिजौली बस स्टैंड के पास सिमेंट से भरा कंटेनर कोहरे के कारण गड्ढे में गिर गया, जिसमें सवार विनीत और डिबाई के खैरपुर निवासी शहजाद घायल हो गए।
धीरखेड़ा चौकी के पास स्थित जाहरवीर की माढी के पास साइकिल सवार दो साधू कैली स्थित माढी पर जा रहे थे। तभी अज्ञात कार ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए। धीरखेडाइंडस्टीज एरिया के पास दो बाइकों की भिडंत में बाइक सवार घायल हो गए। घायलों को हापुड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।