महिलाओं ने घरों में छठ मइया का किया स्वागत, 36 घंटे तक करेंगी अखंड निर्जला व्रत


छठ उपासना का पर्व डाला छठ गुरुवार से ही शुरू हो गया था। छठ पूजा के पहले दिन सभी व्रति महिलाओं ने स्नान किया और संध्या में लौकी की सब्जी खाकर पूजा अर्चना की। इसी के साथ छठ मइया के स्वागत के लिए घरों में रंगोली बनाई जाती है।


तो वहीं, छठ पूजा के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन दो नवंबर को दोपहर दो बजे से शुरू होकर कार्यक्रम समाप्ति तक और तीन नवंबर को सुबह तीन बजे से शुरू होकर कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा।